Varanasi Weather : वाराणसी में तल्ख धूप, पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। रविवार को वाराणसी में धूप की तल्खी देखने को मिली। इससे पारा एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। वहीं आर्द्रता की मात्रा 13 फीसदी है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। आने वाले एक-दो दिनों में मौसम फिर बदल सकता है। वहीं 8 मई तो आंधी और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश के आसार हैं।
अप्रैल में गर्मी अपने चरम पर थी, लेकिन मई में थोड़ी राहत देखने को मिली। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया। इससे धूप की तल्खी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिली। वहीं रात में भी चैन रहा। हालांकि रविवार को धूप तल्ख हो गई है। इससे पारा चढ़ गया है। ऐसे में लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी 8 मई को वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी भी चलेगी। मौसम अगले एक-दो दिनों में बदल सकता है। इससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।