Varanasi Weather: उमस के बाद बूंदाबांदी से राहत, तीन दिन बारिश के आसार, जानिये इस सप्ताह के मौसम का हाल
चार-पांच दिनों तक तीखी धूप और उमस के बाद रविवार को शहर के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस समय बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। इससे धूप-छांव का खेल जारी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मानसून की सक्रियता रहेगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं।
Sep 1, 2025, 10:35 IST
वाराणसी। चार-पांच दिनों तक तीखी धूप और उमस के बाद रविवार को शहर के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस समय बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। इससे धूप-छांव का खेल जारी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मानसून की सक्रियता रहेगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं।
अगस्त माह के पहले पखवारे में जमकर मेघ बरसे। हालांकि उसके बाद मौसम साफ हो गया और तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल किया। हवा की रफ्तार भी कम रही। अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस सप्ताह मानसून की सक्रियता रहेगी। हल्की से तेज बारिश हो सकती है।