Varanasi Weather : वाराणसी में सुबह-सुबह बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिये आगे के मौसम का हाल
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार की सुबह वाराणसी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
Aug 21, 2024, 11:07 IST
वाराणसी। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार की सुबह वाराणसी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश का दौर आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
पिछले तीन-चार दिनों से बादलों के बीच से हल्की धूप निकल रही थी। धूप-छांव का खेल जारी था। बुधवार की सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे तापमान लगभग पांच डिग्री नीचे गिर गया। वहीं लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बूंदाबादी से लेकर तेज बारिश हो सकती है। मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मानसून इस समय सक्रिय है। इसलिए बारिश होती रहेगी। हालांकि मानसून सीजन में अभी औसत से कम बारिश हुई है। ऐसे में झमाझम बारिश का इंताजर है।