Varanasi Weather : वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट, 20 जून तक आएगा मानसून
वाराणसी। गुरुवार को वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में मौसम बदल गया है। आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वैसे 20 जून तक मानसून के आने की संभावना है। तब तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
पिछले तीन दिनों तक वाराणसी समेत आसपास के इलाके में तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान बढ़कर 43-44 डिग्री सेल्सिय़स तक पहुंच गया। वहीं गर्म का हवा के थपेड़े गर्मी को और बढ़ा दे रहे थे। ऐसे में लोग गर्मी से फिर बेहाल हो चुके थे। बुधवार की रात में भी गर्मी रही। ऐसे में लोगों को राहत नहीं मिली।
गुरुवार को मौसम बदला। आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं नमीयुक्त हवा भी चली। इससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक अधिक गर्मी रहने के आसार हैं। 20 जून तक मानसून आ सकता है। उसके बाद अच्छी बारिश के आसार हैं।