Varanasi Weather : वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये कब से बदलेगा मौसम
वाराणसी। अप्रैल में भीषण गर्मी झेल चुके वाराणसी समेत पूर्वांचलवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में 8 मई को तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 मई से ही मौसम में परिवर्तन दिखने लगेगा। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
शनिवार को आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। इसके चलते कभी धूप तो कभी छांव का दौर जारी रहा। धूप के बावजूद काफी राहत है। हवा लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 6 मई से मौसम बदल सकता है। 6 और 7 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबादी हो सकती है।
8 मई को तेज बारिश के साथ ही आंधी के आसार हैं। वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, मऊ और भदोही में बारिश हो सकती है। बारिश के चलते तापमान में और गिरावट आएगी। इस समय गर्मी से थोड़ी राहत है। तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रातें भी ठंडी हो रही हैं। इससे लोगों को काफी राहत है।