Varanasi Weather: वाराणसी में मानसून से पहले प्री-मानसून ने भिगोया, लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत, कई क्षेत्रों में हुई जमकर बारिश

 

वाराणसी। शहर में मौसम ने करवट ले ली है। सुबह से हुई कड़ाके की धूप और उमस से दोपहर बाद लोगों को बारिश से राहत मिलना शुरू हो गया। जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली। 

यूपी के दक्षिणी हिस्से (सोनभद्र) से चले मानसून के वाराणसी पहुंचने से पहले ही प्री-मानसून की बूंदों ने लोगों को राहत का एहसास कराया। वाराणसी के सिगरा, रथयात्रा, लहुराबीर, गोदौलिया, मैदागिन समेत कई हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश से आम जनमानस ने राहत की सांस ली। इससे तापमान एक बार 5 डिग्री नीचे आ गया। 

वाराणसी में 17 जून से मौसम बदला है। आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। वहीं हल्की से मध्यम बरसात भी हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। परिस्थितियां अनुकूल होने के साथ ही बिहार सीमा पर अटका मानसून भी आगे बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के काफी हिस्से को पार करते हुए सोनभद्र के काफी नजदीक पहुंच चुका है। दो दिनों में मासून के वाराणसी पहुंचने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में वाराणसी में मानसून पहुंचने की संभावना जताई है। इससे लोगों को राहत मिलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी। मानसून की रफ़्तार फ़िलहाल धीमी है, लेकिन मौसम विभाग ने मंगलवार तक इसके वाराणसी पहुंचने की संभावना व्यक्त की है।