Varanasi Weather : वाराणसी में झूमके बरसे बादल, एक दिन में 25 मिमी से अधिक बारिश, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल 

शनिवार को वाराणसी में बादल झूमके बरसे। सुबह से शुरू बारिश का दौर रात तक जारी रहा। एक दिन में 25 मिलीमीटर से अधिक बरसात हुई। सावन की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया। इससे लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली। लगातार बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। 
 

वाराणसी। शनिवार को वाराणसी में बादल झूमके बरसे। सुबह से शुरू बारिश का दौर रात तक जारी रहा। एक दिन में 25 मिलीमीटर से अधिक बरसात हुई। सावन की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया। इससे लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली। लगातार बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। 

जुलाई के आखिरी दिनों में तीखी धूप और उमस चरम पर रही। इससे लोग बेहाल थे, लेकिन अगस्त में मौसम ने करवट ली। बुधवार से बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद रुक-रुक कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। शनिवार को पूरे दिन तेज हवा के साथ बारिश का दौर जारी रहा। हवा के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन कई जगहों पर पेड़ धराशाई हो गए। वहीं बिजली तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसके चलते कई इलाकों की बिजली घंटों गुल रही। 

बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है। शनिवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान कम होकर 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया। वहीं न्यूतन तापमान भी 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं।