Varanasi Weather: वाराणसी में पूरी तरह एक्टिव हुआ मानसून, इस सप्ताह झमाझम बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

 
वाराणसी। शहर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर धूप-छांव का आलम भी जारी है। जिसके कारण बीच-बीच में उमस भी कुछ पल के लिए हावी हो जा रही है। 

रविवार को जहां दो घंटे लगातार बारिश से लोगों को राहत मिली, वहीं सोमवार को धूप छांव के कारण उमस ने खूब सताया। हालांकि इस बीच गर्मी से काफी हद तक राहत मिल रही है। जनपद में इस समय मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। 

जून के आखिरी में मानसून ने वाराणसी में दस्तक दी। शुरुआती दिनों में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे उमस और बढ़ गई थी। हालांकि जुलाई की शुरुआत से ही मानसून एक्टिव हो गया। शनिवार और रविवार को वाराणसी में अच्छी बारिश हुई। रविवार को वाराणसी में 50 मिलीमीटर के आसपास बारिश रिकार्ड की गई। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कों पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ी।

आईएमडी के मुताबिक 12 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। वाराणसी में जून और जुलाई माह में मिलाकर 140 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो अभी औसत से 8 मिलीमीटर कम है। वाराणसी में जून व जुलाई में बारिश का औसत 148 मिलीमीटर है। आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में अन्य जिलों की तरह वाराणसी में भी औसत से अधिक बारिश के आसार हैं।