Varanasi Weather : मानसून एक्टिव, अगले तीन दिन बारिश के आसार, तीन डिग्री नीचे आया तापमान
मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव है। ऐसे में बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार की रात वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में 34 मिलीमीटर बारिश हुई। आने वाले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई।
Jun 24, 2025, 11:35 IST
वाराणसी। मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव है। ऐसे में बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार की रात वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में 34 मिलीमीटर बारिश हुई। आने वाले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि देखी गई।
सोमवार को दिन में धूप और बदली का दौर जारी रहा। कभी धूप और कभी छाव का दौर जारी रहा। बादलों के चलते उमस रही। सोमवार को वाराणसी का तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री नीचे 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने वाराणसी में अगले तीन दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।