Varanasi Weather : वाराणसी में मानसून एक्टिव, तेज बारिश के आसार, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल  

मानसून इस समय एक्टिव है। रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले तीन दिनों तक हल्की से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। 
 

वाराणसी। मानसून इस समय एक्टिव है। रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं। तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले तीन दिनों तक हल्की से तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। 

शनिवार को हवा की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। इसका असर तापमान पर भी पड़ा। गर्मी और उमस से काफी राहत है। शनिवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं धान की फसल के लिए भी फायदेमंद है।