Varanasi Weather : वाराणसी में मानसून एक्टिव, भोर में हुई रिमझिम बरसात, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
मानसून की सक्रियता अभी बनी हुई है। इसकी वजह से रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। हवा की रफ्तार इस समय धीमी है। इसके चलते तीखी धूप होने पर गर्मी और उमस का असर बढ़ जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। बारिश के आसार हैं।
Aug 30, 2024, 11:20 IST
वाराणसी। मानसून की सक्रियता अभी बनी हुई है। इसकी वजह से रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। हवा की रफ्तार इस समय धीमी है। इसके चलते तीखी धूप होने पर गर्मी और उमस का असर बढ़ जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। बारिश के आसार हैं।
शुक्रवार की भोर में वाराणसी में बूंदाबादी हुई। वहीं दिन में हल्की धूप खिली हुई है। गुरुवार को तीखी धूप खिली थी। वहीं दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। बादलों ने सक्रियता दिखाई। हालांकि उमस और गर्मी का अहसास हुआ। शुक्रवार की भोर में हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों तक मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान हल्की से तेज बारिश हो सकती है।