Varanasi Weather : वाराणसी में तीखी धूप से चढ़ा पारा, सितंबर में 36 डिग्री से ऊपर तापमान, जानिये आगे के मौसम का हाल 

सितंबर के छह दिन बाद शनिवार को बनारस का पारा अचानक चढ़ गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है। 
 

वाराणसी। सितंबर के छह दिन बाद शनिवार को बनारस का पारा अचानक चढ़ गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है। 

शनिवार की सुबह सात बजे से ही तेज धूप निकल आई थी, जिससे लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा। दिनभर पूरब की ओर से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलती रहीं, जिससे गर्मी का असर और बढ़ गया।

मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिनों तक बारिश न होने का अनुमान जताया है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय बनारस और आसपास के क्षेत्रों में लोकल इफेक्ट के कारण हल्की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है, लेकिन इस सप्ताह भर अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी पूर्वांचल के जिलों में उमस और गर्म हवाओं का असर जारी रहेगा। तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है।