Varanasi Weather : एक दिन की धूप ने बढ़ाया पारा, 7 डिग्री बढ़ा वाराणसी का तापमान, जानिये आगे के मौसम का हाल 

एक दिन की धूप के बाद वाराणसी का तापमान 7 डिग्री ऊपर चला गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सोमवार का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। 
 

वाराणसी। एक दिन की धूप के बाद वाराणसी का तापमान 7 डिग्री ऊपर चला गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सोमवार का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। 

शहर में दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट देखी गई। सोमवार को वाराणसी का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार से बारिश का दौर थमा और तेज धूप निकली। इसके चलते तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई। वाराणसी शहर का तापमान बढ़कर 34.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 

धूप के चलते गर्मी और उमस बढ़ गई। वाराणसी में मानसून सीजन में 535.9 मिमी बारिश हुई। यह औसत 415.6 मिमी से 29 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अभी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा।