Varanasi Weather : फिर लुढ़क सकता है पारा, तीन-चार दिन रहेंगे बादल व कोहरा, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। पूर्वांचल में पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है। दिनोंदिन तापमान में वृद्धि की वजह से लोगों को ठंड और गलन से राहत मिल गई है। वाराणसी का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पारा फिर 2-3 डिग्री लुढ़क सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं भोर में कोहरा का असर भी दिखेगा। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम की ऐसी स्थिति रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वाराणसी का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वाराणसी में कोहरा से राहत है। आगे भी 4-5 दिन जिले में कोहरे और हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि सुबह 7 बजे के बाद कोहरा काफी कम हो जाएगा।
दरअसल, जनवरी के दूसरे पखवारे में वाराणसी समेत पूरा पूर्वांचल कड़ाके की ठंड और गलन की चपेट में रहा। भीषण ठंड से लोग बेहाल रहे। वहीं घना कोहरे भी मुश्किल बना रहा। पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में वृद्धि होने से लोगों को थोड़ी राहत है।