Varanasi Weather : बढ़ने लगी धूप की तल्खी, पारा 37 के पार, 40 डिग्री पहुंचने के आसार, खूब सताएगी गर्मी
वाराणसी। मौसम साफ होने के साथ ही धूप की तल्खी भी बढ़ने लगी है। मंगलवार को दोपहर में तल्ख धूप ने तपाया। इससे तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इसी सप्ताह तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। लोगों को मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी का आभास होगा।
होली से एक दिन पहले मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में बादल छा गए। वहीं होली वाले दिन की भोर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी भी हुई। पछुआ हवा चलने से तापमान थोड़ा गिरा, लेकिन मंगलवार को बादलों के हटने के बाद से ही धूप तल्ख हो गई। दोपहर में तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया।
मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों तापमान औसत से एक डिग्री अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार लोगों को गर्मी खूब सताएगी। इसी सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।