Varanasi Weather: बनारस में कोहरे के बाद अब गलन की एंट्री, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

Varanasi Weather: यूपी में मौसम विभाग ने घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। एक ओर जहां गुरुवार रात वाराणसी मंडल के चार जनपद कोहरे की चादर में लिपटे रहे, वहीं शुक्रवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ गलन ने भी दस्तक दे दी। वाराणसी में गंगा घाट से लेकर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर है। शहरों में जहां विजिबिलिटी थोड़ी अधिक है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विजिबिलिटी उससे कम है। यहां कोहरा बारिश बनकर बरस रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी और ताजा पश्चिमी विक्षोभ का मैदानी क्षेत्रों में असर दिख रहा है। आईएमडी ने पिछले दिनों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। पूरा वाराणसी मंडल कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लिए दिखाई दे रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां पार्किंग इंडिकेटर जलाकर रेंग रही हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। इसी बीच आईएमडी ने अगले कुछ घंटे में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान भी जताया है। इसी बीच नए साल में बारिश का भी संभावित फोरकास्ट जारी कर दिया है। ठंड का कहर अभी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन

आईएमडी के मुताबिक वाराणसी में पछुआ हवाएं गलन बढ़ा रही हैं, जिसके कारण वाराणसी में पारा लुढ़का है। वहीं दृश्यता कम होने से कई ट्रेनें और विमान लेट और रद्द कर दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि 30 दिसंबर को एक ताजा और एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। यह पूरे यूपी सहित वाराणसी मंडल का मौसम बदल देगा। जनवरी के पहले सप्ताह में 1 से 5 तारीख के बीच बारिश के भी आसार हैं। ऐसे में लोगों को संभल कर रहने की आवश्यकता है।

देखें तस्वीरें -