Varanasi Weather : दिन में खिलेगी हल्की धूप, सुबह-शाम कोहरा, चार दिन बंद ठंड और बढ़ने के आसार 

पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने की वजह से अगले दो-तीन दिनों तक दिन में हल्की धूप खिलने के आसार हैं। इससे तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, हालांकि गलन बरकरार रहेगी। वहीं सुबह और शाम के वक्त कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। 25 दिसंबर के बाद एक और विक्षोभ के गुजरने के चलते सर्दी और कोहरा फिर बढ़ने के आसार हैं। 
 

वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने की वजह से अगले दो-तीन दिनों तक दिन में हल्की धूप खिलने के आसार हैं। इससे तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, हालांकि गलन बरकरार रहेगी। वहीं सुबह और शाम के वक्त कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। 25 दिसंबर के बाद एक और विक्षोभ के गुजरने के चलते सर्दी और कोहरा फिर बढ़ने के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 दिसंबर तक ठंड में मामूली कमी के आसार हैं। दिन में हल्की धूप खिलने के साथ ही सुबह-शाम कोहरा का असर रहेगा। 25 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से घने कोहरे का दौर शुरू होने के आसार है। उस दौरान ठंड भी बढ़ेगी। 

कड़ाके की ठंड और गलन के चलते जनजीवन के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल रहे। खासतौर से गंभीर मरीजों के लिए खतरा अधिक है। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि तीन दिन ठंड से मामूली राहत के बाद फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।