Varanasi Weather : वाराणसी में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल 

जनपद व आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार की शाम वाराणसी में कुछ समय के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक वाराणसी में ऐसा ही मौसम रहेगा। अच्छी बारिश होती रहेगी। 
 

वाराणसी। जनपद व आसपास के क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार की शाम वाराणसी में कुछ समय के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक वाराणसी में ऐसा ही मौसम रहेगा। अच्छी बारिश होती रहेगी। 

मानसून ने यूपी में 25 जून को एंट्री की। इसके बाद एकाध बार तेज बारिश हुई, लेकिन उसके बाद मौसम शुष्क हो गया। ऐसे में लोग गर्मी और उमस से बेहाल हो गए थे। दो दिन पहले मानसून एक्टिव हुआ और वाराणसी में रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया। गुरुवार की शाम अचानक उमस बढ़ गई। उसके कुछ देर बाद झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को उमसभर्री गर्मी से काफी राहत मिली। 

गुरुवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से गिरकर 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा। अच्छी बारिश के आसार हैं।