Varanasi Weather : बादलों की बढ़ी सक्रियता, दो दिन में खत्म हो सकती है मानसून ब्रेक की कंडीशन, जानिये कब होगी बारिश 

कई दिनों की तीखी धूप और उमस के बाद रविवार को आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। दो दिनों में मानसून ब्रेक की कंडीशन समाप्त होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश के आसार जताए हैं। अगले तीन-चार दिनों के अंदर अच्छी बारिश हो सकती है। 
 

वाराणसी। कई दिनों की तीखी धूप और उमस के बाद रविवार को आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। दो दिनों में मानसून ब्रेक की कंडीशन समाप्त होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश के आसार जताए हैं। अगले तीन-चार दिनों के अंदर अच्छी बारिश हो सकती है। 

मानसून द्रोणिका के दक्षिण भारत की तरफ शिफ्ट हो जाने की वजह से बारिश का दौर थम गया था। वहीं बादलों ने भी मुंह मोड़ लिया था। इसकी वजह से सुबह से लेकर शाम तक तीखी धूप और उमस लोगों को बेहाल कर रही थी। इस दौरान पुरवा हवा का दौर जारी रहा। हवा ने असर दिखाया और रविवार को आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून द्रोणिका दक्षिण भारत और एमपी के बीच शिफ्ट हो गई है। ऐसे में मानसून ब्रेक की कंडीशन दो-तीन दिनों में समाप्त हो सकती है। उसके बाद अच्छी बारिश होगी। मानसून ब्रेक की वजह से लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। वहीं धान की रोपाई में भी किसानों को तमाम तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।