Varanasi Weather: करवट लेगा मौसम, बारिश व ठंड को लेकर आईएमडी का अलर्ट, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
वाराणसी। सोमवार से मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। नौ जनवरी को वाराणसी में भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान हवा की चल सकती है। बारिश और शीतलहर ठंड बढ़ाएगी।
आईएमडी के अनुसार 8 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तो 9 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 10 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने का फोरकास्ट है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश शुष्क रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ के अनुसार उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्र में एक चक्रवाती दबाव बना हुआ है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वाराणसी मंडल में तीन दिन तक बारिश का यलो अलर्ट है।
आईएमडी के अनुसार वाराणसी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। कोहरा का असर भी दिख सकता है।