Varanasi Weather: वाराणसी में बर्फीली हवाएं बढ़ा रहीं ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया 24 घंटे का यलो अलर्ट, बूंदाबांदी के भी आसार
वाराणसी। काशी समेत पूरे प्रदेश में ठंड और गलन का सिलसिला लगातार जारी है, और लोग बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरने को मजबूर हैं। बुधवार को कोहरा तो कुछ हद तक गायब हो गया, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। मौसम के बदलाव से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। ठंड के चलते हवा की गति तेज हो गई है, और गलन में और बढ़ोतरी हो गई है।
हालांकि, बुधवार को दोपहर बाद कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन वह भी जल्द ही गायब हो गई और फिर से तेज हवाएं चलने लगीं। सर्द पछुआ हवाओं ने गलन को और बढ़ा दिया, जिसके कारण ठंड में इजाफा हुआ। बुधवार को जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। कई स्थानों पर घना कोहरा भी देखा गया, जिससे लोगों को सड़क पर चलने में दिक्कतें आईं।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जबकि 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। बुधवार को दोपहर बाद की हल्की धूप ने कुछ राहत दी, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं रही। मौसम विभाग ने बताया कि ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक, 11 और 12 जनवरी के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान सर्दी और कोहरे का असर और भी बढ़ सकता है।
लोगों ने इस कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण अलाव की व्यवस्था की कमी को लेकर नाराजगी जताई है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, और सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों और नागरिकों को राहत देने के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठ रही है। ठंड और कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।