Varanasi Weather : तीखी धूप ने बढ़ाई गर्मी, पारा 35 डिग्री के पार, जानिये कब होगी बारिश 

मानसून के कमजोर पड़ने के चलते वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं हुई। वहीं तीखी धूप उमस और गर्मी बढ़ा रही है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो लोकल इफेक्ट की वजह से बूंदाबादी हो सकती है। मानसून के फिर एक्टिव होने के बाद ही अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। 
 

वाराणसी। मानसून के कमजोर पड़ने के चलते वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं हुई। वहीं तीखी धूप उमस और गर्मी बढ़ा रही है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो लोकल इफेक्ट की वजह से बूंदाबादी हो सकती है। मानसून के फिर एक्टिव होने के बाद ही अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। 

बुधवार की सुबह से ही धूप खिली है। धूप की वजह से तापमान मे इजाफा हुआ है। बारिश के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास था, वह अब बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। साथ ही उमस भी परेशान कर रही है। 

मंगलवार को दोपहर तक तीखी धूप रही। वहीं दोपहर बाद लोकल इफेक्ट के चलते वाराणसी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन उससे गर्मी से बहुत राहत नहीं मिली। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। मंगलवार को अधिकतम तापमान समान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें मानसून इस समय दक्षिण भारत की तरफ खिसक गया है। इसलिए फिलहाल बारिश के आसार कम हैं। लोकल इफेक्ट की वजह से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मानसून नेपाल के रास्ते यूपी में फिर एंट्री ले सकता है। उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है।