Varanasi weather : तीखी धूप और उमस ने किया बेहाल, 35 डिग्री से ऊपर तापमान, जानिये कब होगी बारिश 

तीखी धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। धूप के चलते पारा भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग दो दिन बाद मौसम में बदलाव और बारिश के आसार जताए हैं। उसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है। 
 

वाराणसी। तीखी धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। धूप के चलते पारा भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग दो दिन बाद मौसम में बदलाव और बारिश के आसार जताए हैं। उसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है। 

पिछले सप्ताह के शुरुआती दिनों में सावन झूमकर बरसा। इसके चलते तापमान काफी नीचे आ गया था। हालांकि पिछले पांच दिनों से हो रही तीखी धूप और उमस गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। मंगलवार को भी तीखी धूप और गर्मी से काशीवासी परेशान दिखे। 

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव के आसार हैं। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। उसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।