Varanasi Weather : तीखी धूप ने बढ़ाई गर्मी और उमस, हवा से थोड़ी राहत, जानिये आगे के मौसम का हाल
पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप के चलते उमस और गर्मी का असर बढ़ गया है। इससे लोग गर्मी से परेशान रहे। हालांकि रविवार की रात तेज हवा ने थोड़ी राहत दिलाई। इससे तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
Sep 2, 2024, 12:30 IST
वाराणसी। पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप के चलते उमस और गर्मी का असर बढ़ गया है। इससे लोग गर्मी से परेशान रहे। हालांकि रविवार की रात तेज हवा ने थोड़ी राहत दिलाई। इससे तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
चार-पांच दिन पहले बूंदाबादी और बारिश से गर्मी से काफी राहत रही, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से तीखी धूप खिल रही है। इससे दिन में तापमान बढ़ जा रहा है। वहीं रात में भी उमस और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
रविवार की रात से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। इससे बारिश अथवा बूंदाबादी के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हवा के चलते धूप का असर कम रहा। 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है।