Varanasi Weather : वाराणसी में गर्मी का सितम, पारा 43 डिग्री पहुंचा, हीट वेव के आसार

गर्मी अब सितम ढाने लगी है। वाराणसी में पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। हीट वेव भी चल सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वरना बीमार पड़ सकते हैं। 
 

वाराणसी। गर्मी अब सितम ढाने लगी है। वाराणसी में पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। हीट वेव भी चल सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वरना बीमार पड़ सकते हैं। 

पिछले तीन दिनों से धूप की तल्खी बढ़ गई है। तीखी धूप और गर्म हवाएं लोगों को बेहाल करने लगी हैं। वाराणसी में मंगलवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हीट वेव भी चलने के आसार हैं। 

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को यूपी के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का आभास हुआ। दिन तो दिन रात में भी उमस और गर्मी से राहत नहीं मिली। आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में अप्रैल में ही इस बार लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है।