Varanasi Weather : वाराणसी में हीट वेव का अलर्ट, दो दिन बाद बदल सकता है मौसम, जानिये कब होगी बारिश
वाराणसी। गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। मानसून अभी भी पश्चिम बंगाल व पूर्वी बिहार की सीमा पर अटका है। मौसम विशेषज्ञ भी स्पष्ट रूप से दावा नहीं कर पा रहे कि कब तक मानसून यूपी में दस्तक देगा। दो दिन बाद वाराणसी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद फिर गर्मी सितम ढाएगी। ऐसे में फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही।
बंगाल की खाड़ी से चला मानसून यूपी से लगभग 700 किलोमीटर दूर अटका हुआ है। पुरवा हवा की सक्रियता न होने की वजह से मानसून आगे नहीं बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञ पहले 20 जून तक मानसून के यूपी पहुंचने के आसार जता रहे थे, लेकिन वर्तमान कंडीशन को देखते हुए अभी स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता कि मानसून कब तक यूपी में दस्तक देगा। इसमें विलंब भी हो सकता है। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमीयुक्त पुरवा हवा के साथ मानसून आगे बढ़ेगा, लेकिन इस समय यूपी में भीषण लू व हीट वेव चल रही है। तेज गति से गर्म पछुआ हवा का दौर जारी है। ऐसे में मानसून की बारिश शुरू होने में देरी की आशंका है।
वाराणसी में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। न्यूनतम तापमान में 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। वहीं दिन में हीट वेव का प्रकोप देखने को मिला। सोमवार को भी सुबह से ही तीखी धूप खिली है। ऐसे में तापमान 46 के आसपास ही रहने के आसार हैं। भीषण गर्मी और हीट वेव से लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं मौतों के सिलसिला भी शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दो दिन बाद वाराणसी में मौसम बदल सकता है। हल्की बारिश हो सकती है। उसके बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और भीषण गर्मी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।