Varanasi Weather: बनारस में गर्मी, तपन व लू से हाहाकार, दिन ही रात में सता रही गर्मी, सड़कों पर चलना मुश्किल, बीमार पड़ने लगे लोग

 

वाराणसी। भीषण गर्मी, तपन व लू के गर्म थपेड़ों ने शहर में हाहाकार मचा दिया है। वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में गर्मी इस समय अपना सितम ढा रही है। वाराणसी में तापमान 47 डिग्री के पार चल रहा है। हालात यह हो गये हैं कि गर्मी के कारण इन्सान ही नहीं, पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। इस भीषण गर्मी में जानवर पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आये। 

भीषण गर्मी के कारण सड़कों से लेकर घाट तक सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। काफी मजबूरी में ही लोग सड़कों पर निकलते नजर आ रहे हैं। नौतपा के पांचवे दिन बुधवार को गर्मी ने खूब सताया। दिन में तीखी धूप के साथ ही गर्म हवाओं के चलने से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। 

राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने पारा बढ़ा दिया

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अभी अगले एक सप्ताह तक गर्मी और धूप से किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने पारा बढ़ा दिया है। यूपी में नौतपा का सितम जारी है। जिलों का तापमान चरम पर पहुंच रहा है। ऐसे में वाराणसी का तापमान 47 डिग्री के लगभग है। 

सड़कों पर तपिश के कारण लोग गमछा और दुपट्टे का सहारा ले रहे हैं। गंगा किनारे घाट पर भी सन्नाटा नजर आ रहा है। पार्कों में इक्का-दुक्का लोग पेड़ों के नीचे लोग बैठे नजर। हालत यह है कि अब युवा कॉलेज जाने के लिए कई बार सोच रहे हैं। वहीं अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं।

बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोग बीमार पड़ रहे

बढ़ती गर्मी और लू के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं। सुबह से ही निकल रही तीखी धूप के कारण लोग सुबह ही अपने दुकान और संस्थान में पहुंच जा रहे हैं। दोपहर होते ही दुकान के शटर आधे गिर जा रहे हैं। हीट वेव और वॉम नाइट के कारण आमजन करवटें बदलकर रात बीता रहा है। पंखे और कूलर की हवाओं से भी राहत नहीं मिल पा रही है। पूर्वांचल के चंदौली, मिजार्पुर, सोनभद्र, भदोही, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में भी हीट वेव का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों मे हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है।