Varanasi Weather: सर्दी के साथ बढ़ने लगा कोहरा, कम हुई दृश्यता, जानिये आगे के मौसम का हाल 

दिसंबर में ठंड के साथ कोहरा का असर भी बढ़ने लगा है। इससे दृश्यता कम रही। दृश्यता घटकर 200 मीटर तक पहुंच गई है। मौसम विभाग की ओर से कोहरा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के साथ ही बादल छाने के आसार जताए हैं। 
 

वाराणसी। दिसंबर में ठंड के साथ कोहरा का असर भी बढ़ने लगा है। इससे दृश्यता कम रही। दृश्यता घटकर 200 मीटर तक पहुंच गई है। मौसम विभाग की ओर से कोहरा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के साथ ही बादल छाने के आसार जताए हैं। 

शुक्रवार को वाराणसी का तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप का असर कम रहा। वहीं शाम ढलते ही गलन शुरू हो गई। सुबह के वक्त कोहरा के चलते दृश्यता भी घटकर 200 मीटर तक पहुंच गई थी। इससे वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ी। 

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। इससे पुरवा हवाएं कम हो गई हैं। वहीं आने वाले दिनों में आसमान में बादल छा सकते हैं।