Varanasi weather : वाराणसी में घने कोहरे का अलर्ट, ठंड और गलन बढ़ने के आसार
वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बनारस में ठंड और गलन बढ़ने के साथ ही कोहरा का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इससे दृश्यता घटकर 500 मीटर से शून्य तक पहुंच सकती है। हिमालय की ओर से आने वाली बर्फीली हवाएं ठंड और गलन में इजाफा करेंगी।
मंगलवार को दिन में हवा चली। इससे गलन और ठंड का असर रहा। अधिकतम तापमान बढ़कर 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता घटकर 100 मीटर तक रही। धूप निकलने के बाद कोहरा छट गया। शाम को कोहरा फिर छाने लगा। बुधवार की सुबह भी ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा रहा।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वाराणसी में इस सप्ताह घना कोहरा रहेगा। हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं से ठंड बढ़ने के साथ ही नमी में भी कमी आएगी। दिसंबर के दूसरे पखवारे में ठंड और गलन काशीवासियों को कंपाएगी। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।