Varanasi Weather: बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोनिंक सर्कुलेशन वाराणसी समेत पूर्वांचल में कराएगा झमाझम बारिश, जानिए क्या है मौसम विभाग का अनुमान

 

वाराणसी। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन के चलते मौसम बदल गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन से इस समय हवा की रफ्तार तेज हो गई है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चल रही है। इसके चलते गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। साइक्लोनिंक सर्कुलेशन आने वाले दिनों में बारिश भी करा सकता है। 

वर्तमान में वाराणसी समेत पूर्वांचल में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। लोग अच्छी बारिश के लिए व्याकुल हैं। बारिश न होने के कारण उमस बढ़ गयी है। जिससे लोगों को एक बार फिर से गर्मी की याद आने लगी है। उमस से पूर्वांचल के लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी दो-तीन दिनों में वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अच्छी बारिश हो सकती है। 

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश में मानसून चल रहा है, जो वाराणसी के कुछ हिस्सों को ही टच करते हुए निकल जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर पिछले दिनों बनारस के बीएचयू में सबसे ज्यादा बारिश तो वहीं दूसरी तरफ बाबतपुर क्षेत्र में कम बारिश देखने को मिली। उन्होंने बताया कि लो प्रेशर कम होने की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश कम हो रही है, वहीं यूपी के दक्षिणी क्षेत्र में काफी ज्यादा बारिश हो रही है।