Varanasi Weather : वाराणसी में सुबह से छाए बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिये कब होगी बारिश 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं वाराणसी और आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं नमीयुक्त हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के इलाके में बादल छाए रहने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 
 

वाराणसी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं वाराणसी और आसपास के इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं नमीयुक्त हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने वाराणसी समेत आसपास के इलाके में बादल छाए रहने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मानसून की बिहार में अटकी शाखा भी महाराजगंज के रास्ते यूपी में दस्तक दे चुकी है। मानसून के बादलों ने प्रदेश के लगभग 60 फीसद इलाके को कवर कर लिया है। मानसून अभी पूरी तरह से एक्टिव नहीं है। फिर भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कई इलाकों में बारिश हो रही है। 

मौसम में बदलाव के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। शनिवार को वाराणसी का औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबादी हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं।