Varanasi weather : आसमान में बादलों का डेरा, चल रही बर्फीली हवा, कोल्ड-डे की चेतावनी, जानिये आगे के मौसम का हाल
वाराणसी। रविवार को आसमान में बादल छाए हैं। बर्फीली हवा के चलते कड़ाके की ठंड और गलन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को कोल्ड डे की चेतावनी जारी है। शनिवार को दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन, रविवार को फिर मौसम ने करवट ली। ठंड और गलन से लोग परेशान दिखे।
मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रविवार को कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन, बारिश के आसार नहीं हैं। शनिवार को सुबह-सुबह धूप खिलने से काशीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी। सोमवार से घना कोहरा होने के आसार है। रविवार को सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कोहरा के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पारा अभी और नीचे आ सकता है। दिन और रात की गलन एक जैसी हो सकती है। अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं है। पछुआ हवा के चलते कड़ाके की ठंड और गलन का असर रहेगा।