Varanasi Weather :  भीषण गर्मी झेलने को रहिये तैयार, तापमान 42 डिग्री पहुंचने के आसार, जानिये मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान 

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पारा ऊपर चढ़ने लगा है। दो दिन बाद तापमान और बढ़ेगा। वहीं आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। वाराणसी समेत आसपास के इलाके में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 
 

वाराणसी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पारा ऊपर चढ़ने लगा है। दो दिन बाद तापमान और बढ़ेगा। वहीं आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। वाराणसी समेत आसपास के इलाके में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। 

पिछले दो-तीन दिनों तक आसमान में बादलों की सक्रियता रही। इसकी वजह से कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही। हालांकि सोमवार को मौसम साफ है। सुबह से ही चटख धूप खिल गई। दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तल्खी भी बढ़ने लगी है। रविवार को वाराणसी का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विशेषज्ञों ने गर्मी और बढ़ने के आसार जताए हैं। फिलहाल तापमान में गिरावट आने के कोई संकेत नहीं हैं। 

मौसम विभाग ने नवरात्र के दौरान तापमान स्थिर रहने अथवा चढ़ने के अनुमान हैं। एक सप्ताह बाद तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान मौसम बिगड़ने अथवा बारिश के अभी संकेत नहीं हैं। तापमान बढ़ने के साथ ही लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।