Varanasi Weather: फ़िलहाल गर्मी से राहत के नहीं हैं आसार, फीका पड़ा पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानिए इस सप्ताह कितना होगा तापमान

 

वाराणसी। शहर का मौसम एक बार फिर से बदलने लगा है। साथ ही धूप भी तल्ख़ होने लगी है। दिन में हवा की रफ़्तार थम रही है, जिससे धूप का असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले 4 मई को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मई के पहले सप्ताह में हीटवेव चलने से हर कोई बेचैन हो गया था। लेकिन दूसरे सप्ताह के शुरुआत से मौसम में नमी से थोड़ी राहत मिलने लगी थी। बादलों की आवाजाही ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया था। जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से नीचे आ गया था। मंगलवार को भी दिन का मौसम पूरी तरह गर्म रहा। शाम को हवा भी नहीं चली।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से 1.0 डिग्री अधिक है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। अब मौसम साफ रहेगा। साथ ही हीट वेव चलने के साथ तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।