Varanasi Weather : वाराणसी में सुबह झमाझम बारिश के बाद दिन में धूप, बढ़ी उमस, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम 

जुलाई में मानसून मेहरबान है। एक-दो दिनों के अंतराल के बाद बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह भी वाराणसी व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन दिन में धूप खिलने से उमस फिर बढ़ गई। दिन में धूप-छांव का खेल जारी रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा।
 

वाराणसी। जुलाई में मानसून मेहरबान है। एक-दो दिनों के अंतराल के बाद बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह भी वाराणसी व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन दिन में धूप खिलने से उमस फिर बढ़ गई। दिन में धूप-छांव का खेल जारी रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। 

इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार को धूप के बाद बुधवार से मौसम ने करवट ली। पिछले चार दिनों से बूंदाबादी और बारिश का दौर जारी है। शनिवार की सुबह भी झमाझम बारिश हुई। इससे तामपान में गिरावट आई, लेकिन दिन में धूप-छांव का खेल जारी रहा। इससे उसम फिर बढ़ गई। 

प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वाराणसी में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली और आंधी का भी प्रकोप दिख सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।