Varanasi Weather : धूप के बाद उमस ने किया बेहाल, आज बारिश के आसार, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल  

दो दिनों की धूप के बाद उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। कूलर, पंखा में बैठने के बावजूद राहत नहीं मिल रही। चिपचिपी गर्मी और पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार को वाराणसी में बारिश के आसार हैं। 
 

वाराणसी। दो दिनों की धूप के बाद उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। कूलर, पंखा में बैठने के बावजूद राहत नहीं मिल रही। चिपचिपी गर्मी और पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार को वाराणसी में बारिश के आसार हैं। 

शनिवार व रविवार को बारिश का दौर जारी रहा। रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को बादलों की सक्रियता कम हो गई और धूप खिल गई। इसके चलते उमस और गर्मी से लोग बेहाल हो उठे। कूलर और पंखा के सामने बैठने पर भी उमस से राहत नहीं मिल रही। मंगलवार को भी हल्की धूप खिली है। इससे लोग गर्मी से परेशान हैं। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वाराणसी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इससे उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। इस बार मानसून की सक्रियता दिख रही है। ऐसे में जुलाई माह में अच्छी बारिश के आसार हैं। इससे किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। अच्छी बारिश हुई तो समय से धान की रोपाई हो जाएगी।