Varanasi Weather : रात में उमस और गर्मी के बाद सुबह आंधी के साथ बारिश, गर्मी से राहत, जानिये अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी। सावन के महीने में उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार की सुबह हुई बारिश ने थोड़ी राहत दिलाई। रात में उमस और गर्मी के बाद सुबह आंधी के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और वाराणसी में झमाझम बारिश हो सकती है।
जुलाई के तीसरे सप्ताह में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। तीखी धूप के चलते उसम काफी बढ़ गई। इससे न लोगों को दिन में चैन मिल रहा था और न ही रात में राहत। पंखे और कूलर के सामने बैठने पर भी राहत नहीं थी। शुक्रवार को दिन में भी धूप रही। वहीं रात में उमस और गर्मी ने परेशान किया, लेकिन शनिवार की भोर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। आसमान में बादलों की सक्रियता रहेगी। इस दौरान वाराणसी में तेज बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी से काफी राहत मिलेगी।