Varanasi Weather : वाराणसी में दो घंटे में 41 मिमी बरसात, आज भी बारिश का अलर्ट, जानिये अगले तीन दिनों के मौसम का हाल 

मंगलवार को वाराणसी में झमाझम बारिश हुई। दो घंटे में 41 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। 
 

वाराणसी। मंगलवार को वाराणसी में झमाझम बारिश हुई। दो घंटे में 41 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। 

अगस्त में पिछले सात दिनों में 70 मिलीमीटर बरसात हुई। बीच में मानसून के कमजोर पड़ने के चलते तीखी धूप और उमस रही, लेकिन मंगलवार से मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ी और वाराणसी समेत आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई। दो घंटे में 41 मिलीमीटर बरसात हुई। इससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रहा। 

मौसम विभाग ने बुधवार को वाराणसी समेत यूपी के दो दर्जन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश होती रहेगी।