Varanasi Weather : वाराणसी में 20 मिलीमीटर बरसात, उमस से मिली निजात, जानिये कैसा रहेगा आगे का मौसम
दो दिनों से रु-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार को भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। जिले में रविवार को लगभग 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। आने वाले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
Jul 28, 2025, 10:37 IST
वाराणसी। दो दिनों से रु-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार को भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। जिले में रविवार को लगभग 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। आने वाले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
पिछले सप्ताह तीखी धूप और उमस से लोग बेहाल रहे। शनिवार से ही मौसम में बदलाव हुआ। नम हवाओं के साथ सावनी फुहारें शुरू हो गईं। रविवार को भी रुक-रुककर बारिश होती रही। करीब 20 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी पैदा हुई। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुईं।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान और नीचे जा सकता है।