वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, सिगरेट न देने पर दुकानदार की गोली मारकर कर दी थी हत्या 

चौबेपुर इलाके में बुधवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हत्या के आरोपी संदीप यादव के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोलापुर और चौबेपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप चोलापुर इलाके में मौजूद है। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेला रोड के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ने की योजना बनाई।
 

वाराणसी। चौबेपुर इलाके में बुधवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हत्या के आरोपी संदीप यादव के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोलापुर और चौबेपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप चोलापुर इलाके में मौजूद है। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेला रोड के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ने की योजना बनाई।

संदीप ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान संदीप के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

संदीप यादव पर पहले से ही दर्जनभर से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में, उसने 12-13 सितंबर की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शारदा यादव ने संदीप को सिगरेट देने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से ही संदीप फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।