वाराणसी : कमिश्नरी बिल्डिंग के ट्विन टावर को हरी झंडी, वीडीए बनाएगा डीपीआर 

 

कमिश्नरी कार्यालय ट्विन टावर के निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। विकास प्राधिकरण को परियोजना की जिम्मेदारी सौंपते हुए इसका डीपीआर (डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का निर्देश दिया गया है। इसकी डिजाइन में काशी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। वहीं मंडलीय कार्यालय को भी एकीकृत किया जा सकेगा। 
 

वाराणसी। कमिश्नरी कार्यालय ट्विन टावर के निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। विकास प्राधिकरण को परियोजना की जिम्मेदारी सौंपते हुए इसका डीपीआर (डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का निर्देश दिया गया है। इसकी डिजाइन में काशी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। वहीं मंडलीय कार्यालय को भी एकीकृत किया जा सकेगा। 

मंडलीय कार्यालय परिसर में 40 से ज्यादा दफ्तर हैं। इसको एकीकृत करने के लिए 10-10 मंजिला के ट्विन टावर बनाए जाने हैं। निर्माण में खर्च होने वाले 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था विकास प्राधिकरण पांच अलग-अलग सरकारी कार्यालयों की जमीन को बेचकर जुटाएगा। इसमें भूमिगत पार्किंग भी बनाई जाएगी। ट्विन टावर की पार्किंग सर्किट हाउस की अंडर ग्राउंड पार्किंग से जुड़ी रहेगी। इसमें 38.84 करोड़ खर्च होंगे। 

कमिश्नरी कार्यालय परिसर में प्रस्तावित डमरू आकार वाली 18 मंजिला ट्विन टावर के निर्माण में निजी विकासकर्ताओं ने रुचि नहीं ली। इसके माडल में बदलाव किया गया है। शासन स्तर से परियोजना को मंजूरी मिल गई है। वहीं विकास प्राधिकरण से विस्तृत डीपीआर मांगा गया है। डीपीआर मंजूर होने के बाद बिल्डिंग का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।