वाराणसी : नोटिस के बाद रात में चोरी-छिपे कराया जा रहा भवन निर्माण, वीडीए ने किया सील, मची खलबली
वाराणसी। अवैध निर्माण पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए की टीम ने सोमवार को भेलूपुर वार्ड में दो स्थानों पर प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी होने के बावजूद रात में चोरी-छिपे कराए जा रहे निर्माण कार्यों को सील कर दिया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड के डा. विवेक श्रीवास्तव की ओर से मौजा अवलेशपुर,अमरा में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए चोरी छिपे रात में निर्माण किया जा रहा था। पिलर खड़ा करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद चोरी-छिपे निर्माण जारी रहा। इस पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और भवन को सील कर दिया।
भेलूपुर वार्ड के लालजी की ओर से मौजा श्रीराम नगर कॉलोनी,करमत्ता बजरडीहा में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निमार्णकर्ता की ओर से चोरी छिपे रात में निर्माण कराया जा रहा था। पिलर खड़ा करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद निर्माणकर्ता की ओर से चोरी-छिपे निर्माण जारी रहा। इस पर सील करने की कार्रवाई की गई।