वाराणसी : वीडीए ने अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, सिंहपुर में छह बीघा में हो रहा था निर्माण
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। सिंहपुर में छह बीघा में बिना ले-आउट व नक्शा स्वीकृत कराए हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई में खलबली मची रही।
सारनाथ वार्ड स्थित सिंहपुर रिंगरोड के समीप लगभग छह बीघा में प्रभु नारायण ने बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित कराई थी। इसकी शिकायत के बाद जोनल अधिकारी देवचंद्र राम व अवर अभियंता जेपी गुप्ता प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। अतिक्रमणकारी को हिदायत दी कि बिना ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी सूरत में दोबारा निर्माण न कराए। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडीए उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की है कि प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा।