वाराणसी : अवैध प्लाटिंग पर वीडीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नगवां वार्ड में चला बुलडोजर, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन दल ने मंगलवार को नगवां वार्ड में अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। निर्माणकर्ता को हिदायत दी कि दोबारा निर्माण न शुरू कराए। वहीं वीडीए उपाध्यक्ष ने काशीवासियों से नक्शा व ले-आउट पास कराकर ही निर्माण कराने की अपील की।
नगवां भेलूपुर वार्ड के बच्छाव रोहनियां में 10-10 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित कराई जा रही थी। इसमें नगर नियोजन व विकास अधिनियम 1973 का खुला उल्लंघन करते हुए बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए ही निर्माण कराया जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता आरके सिंह के नेतृत्व में वीडीए जोन-4 की प्रवर्तन टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची।
प्रवर्तन दल ने पुलिस के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। निर्माणकर्ताओं को हिदायत दी कि दोबारा निर्माण न शुरू कराएं। बताया कि बगैर नक्शा व ले-आउट पास कराए खड़े हो रहे निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।