वाराणसी : कोबिन की तर्ज पर अब यू-बिन पोर्टल से होगा टीकाकरण, मिलेगा डिजिटल प्रमाणपत्र
वाराणसी। कोरोना के समय कोविन की तर्ज पर अब ‘यू-विन’ पोर्टल से टीकाकरण होगा। जन्म से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीके लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी आसानी से टीका लगवाने के लिए बुकिंग करा सकेंगे। टीका लगवाने के बाद उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र भी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह ने डीएलडबल्यू ककरमत्ता स्थित एक होटल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘यू-विन’ रोल आउट संबंधी जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जानकारी दी। इस दौरान केन्द्रीय व राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए प्रशिक्षक यूएनडीपी के डॉ पंकज सोमानी और डॉ नीतेश कनेरिया द्वारा जनपद स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम), ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (बीसीपीएम) एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द ब्लॉक व शहरी स्तर की आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण में यूएनडीपी से डॉ आशुतोष मिश्रा, रीना वर्मा एवं सहायकों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
ऐसे करें उपयोग
एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्य ने बताया कि यू-विन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को रजिस्टर कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए यू-विन पोर्टल को कोविन से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण ज्यादातर लोगों के आंकड़े पहले से ही पोर्टल पर मौजूद हैं। जैसे ही आप अपने पूर्व में कोविड टीकाकरण के वक्त कोविन एप दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर को यूविन एप पर रजिस्टर करते हैं, वहां आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। बच्चे की जन्मतिथि डालते ही लगने वाले टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह, डॉ यतीश भुवन पाठक, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, अधीक्षक, एमओआईसी, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, डीईओ, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ एसएमओ व यूनिसेफ डीएमसी मौजूद रहे।
यू-विन में पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
- लाभार्थी का आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- बच्चे के मामले में उसकी जन्म तिथि की सही जानकारी
- गर्भवती महिला के मामले में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासर्स्ट, पेंशन बुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर स्मार्ट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दिव्यांग कार्ड या फोटो युक्त राशन कार्ड
यू-विन के फायदे
- परिवार के सभी सदस्यों के टीकाकरण का डाटा एक साथ एक ही जगह पर उपलब्ध होगा।
- पूरे देश में टीका की आपूर्ति एवं उपयोग की केन्द्रीयकृत निगरानी हो सकेगी।
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कार्यों का आकलन भी हो सकेगा।
- टीके की तारीख भूलने नहीं देगा।
- स्लॉट बुकिंग कर समय भी बचाएगा
- टीके की दवा की बर्बादी भी रोकेगा, क्योंकि एप में टीके की डोज की उपलब्धता का भी विवरण दर्ज होगा।