वाराणसी में ऊर्जा मंत्री ने की समीक्षा बैठक, गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश, कहा – अधिकारी विनम्र भाव से जनता से पेश आएं

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पिछले ग्रीष्मकाल में विद्युत आपूर्ति में आई चुनौतियों की समीक्षा की और आगामी गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री ने विद्युत व्यवस्था में हुए सुधारों के लिए विभाग की सराहना की और इस वर्ष और भी बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में मंत्री ने प्रमुख स्थानों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मल्टीपल सोर्स और आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने अनुरक्षण कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।इसके साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए अभियंताओं को विनम्र व्यवहार अपनाने की सलाह दी।

महापौर और विधायक ने की विद्युत व्यवस्था की सराहना

बैठक में महापौर अशोक तिवारी और विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्युत विभाग के कार्यों की सराहना की और अधिकारियों से उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का आग्रह किया।

वाराणसी में विद्युत सुधार के तहत किए गए कार्य:

•    बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत 1330 कार्यों में से 1308 कार्य पूर्ण, शेष 22 कार्य प्रगति पर।
•    उपकेंद्र क्षमता वृद्धि के 28 कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण।
•    310 नए 11/0.4 केवी वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित।
•    772 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि।
•    बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत भी विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कार्य जारी।
•    RDSS योजना में खुले तारों को ए.बी. केबल में बदला जा रहा है।

"बिजली न जाए" मानसिकता से करें कार्य: ऊर्जा मंत्री

बैठक के अंत में ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे "बिजली न जाए" की सोच के साथ कार्य करें। उन्होंने ट्रांसफार्मरों व लाइनों का नियमित अनुरक्षण करने, विद्युत नेटवर्क को मजबूत करने और उपभोक्ताओं से अच्छे व्यवहार बनाए रखने की अपील की।

बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निदेशक (तकनीकी), मुख्य अभियंता अनिल कुमार वर्मा और वाराणसी के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।