डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, कुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट, HMPV पर भी दिए निर्देश

 
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन कर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहते हुए काशी विश्वनाथ धाम में टीम तैनात करने और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद ब्रजेश पाठक सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत अभिषेक किया। उन्होंने मंदिर में चल रही महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश

डिप्टी सीएम ने विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान भीड़भाड़ के बीच किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से तैयार रहना होगा। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर स्क्रीनिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो और किसी भी लापरवाही की शिकायत न आए।

एचएमपीवी को लेकर सख्ती

डिप्टी सीएम ने एचएमपीवी (ह्यूमन मेटापनेउमोवायरस) से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसके गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए जागरूकता फैलाने और बेहतर व्यवस्था लागू करने में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तत्परता दिखानी होगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता

डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।