वाराणसी : नई शिक्षा नीति के तहत 14 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा, 350 छात्र हो रहे दक्ष
वाराणसी। जिले में बच्चों के कौशल विकास और उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत जिले के 14 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 350 विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान और हुनर प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
व्यावसायिक शिक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक चयनित विद्यालय में दो-दो विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सेवा, निर्माण और कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षण के लिए आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा अन्य तकनीकी संस्थानों के प्रशिक्षकों को भी जोड़ा गया है। इससे छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त कर सकें। इसके अलावा साल में दो से तीन बार करियर काउंसिलिंग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे छात्र अपने रुचि और क्षमता के अनुसार भविष्य की दिशा तय कर सकें। पहले चरण में राजकीय विद्यालयों समेत कुल 14 माध्यमिक विद्यालयों को इस योजना में शामिल किया गया है।
कृषि, सेवा और निर्माण सेक्टर पर विशेष जोर
विद्यालयों में व्यावसायिक ट्रेड्स के चयन में स्थानीय जरूरतों और रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सेवा, निर्माण और कृषि सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है। व्यावसायिक शिक्षा के लिए स्थानीय पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, किसान सेवा केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, स्किल इंडिया मिशन, यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ-साथ चिकित्सा, पशुपालन, कृषि और फलोत्पादन विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।
चार ट्रेड्स के विकल्प, ओडीओपी से भी जुड़ाव
प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में कम से कम चार व्यावसायिक ट्रेड्स के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से एक ट्रेड अनिवार्य रूप से ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) से संबंधित रखा गया है, ताकि स्थानीय उत्पादों और उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। कक्षा 9 और 10 में दो व्यावसायिक ट्रेड तथा कक्षा 11 और 12 में एक व्यावसायिक ट्रेड को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है।
इन विद्यालयों में संचालित हो रहे कोर्स
पीएम श्री राजकीय महिला विद्यालय मलदहिया, देव मूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, सुभद्रा कुमारी इंटर कॉलेज, यूपी कॉलेज, वल्लभ विद्यापीठ, बलदेव इंटर कॉलेज, कालिका धाम इंटर कॉलेज, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, राधा किशोरी इंटर कॉलेज, रानी मुरार इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी, कमलाकर चौबे इंटर कॉलेज और बसंत कन्या विद्यालय में दो-दो शिक्षकों की तैनाती के साथ व्यावसायिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
बोले अधिकारी
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम लागू किए गए हैं। इससे छात्रों को नियमित पढ़ाई के साथ नया हुनर सीखने का अवसर मिलेगा और वे भविष्य में रोजगार के बेहतर विकल्प चुन सकेंगे।