वाराणसी :  परीक्षा छूटने से नाराज यूजीसी नेट अभ्यर्थियों ने वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे किया जाम, वाहनों की लगी रही कतार 

यूजीसी नेट की परीक्षा छूटने से नाराज अभ्यर्थियों ने गोसाईपुर गांव स्थित घनश्याम सिंह डिग्री कालेज के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे को लगभग आधे घंटे तक जाम रखा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना के बाद एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी के साथ कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। एडीसीपी ने समझाकर अभ्यर्थियों को समझाया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। 
 

वाराणसी। यूजीसी नेट की परीक्षा छूटने से नाराज अभ्यर्थियों ने गोसाईपुर गांव स्थित घनश्याम सिंह डिग्री कालेज के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे को लगभग आधे घंटे तक जाम रखा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना के बाद एडीसीपी वरूणा जोन सरवणन टी के साथ कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। एडीसीपी ने समझाकर अभ्यर्थियों को समझाया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। 

इस बार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस को सौंपी गई है। बलिया से आए अभ्यर्थियों ने उनका सेंटर गोसाईपुर स्थित घनश्याम सिंह डिग्री कालेज में था। उन्हें प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा केंद्र में एंट्री मिल गई, लेकिन जिस कक्ष में परीक्षा देने के लिए भेजा गया, उसमें उनका रजिस्ट्रेशन नहीं था। इससे उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। 

अभ्यर्थियों के इसके बाबत महाविद्यालय प्रशासन से बात की लेकिन कोई समुचित जवाब नहीं मिल सका। उनका आरोप है कि उनका परीक्षा केंद्र होने के बावजूद उनका रोल नंबर ही चस्पा नहीं किया गया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त करने की मांग की है। नेट के सिटी कोआर्डिनेटर ने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्याओं का निस्तारण करा दिया गया है।