वाराणसी :  चोलापुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, सात गोवंश कराया मुक्त, पिकअप बरामद 

अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चोलापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोलापुर पुलिस टीम ने अवैध रूप से गोवंश की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 जीवित गोवंश (4 गाय और 3 बछड़े) को मुक्त कराया। साथ ही एक पिकअप वाहन बरामद किया। वाहन को सीज कर दिया गया। 
 

वाराणसी। अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चोलापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोलापुर पुलिस टीम ने अवैध रूप से गोवंश की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 जीवित गोवंश (4 गाय और 3 बछड़े) को मुक्त कराया। साथ ही एक पिकअप वाहन बरामद किया। वाहन को सीज कर दिया गया। 

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं परानापट्टी पोखरे के पास तस्करों के वाहन को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसमें 7 गोवंश बरामद किए गए। इस पर वाहन में सवार मनोज राजभर, निवासी ग्राम मुरदी, थाना सिंधौरा और राहुल यादवनिवासी ग्राम परानापट्टी, थाना चोलापुर को गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे और उनके अन्य साथी विभिन्न स्थानों से गोवंश एकत्र कर बिहार ले जाते हैं और वहां से ट्रकों या कंटेनरों के जरिए पश्चिम बंगाल वध हेतु भेजते हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गणेशदत्त त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल दीपक पांडेय, लवकुश कुमार और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल रहे।